गोड्डाः पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात नक्सली मिथुन दुमका में छिपा है. इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम बनाई गई, जिसने स्थानीय पुलिस की मदद से छापेमारी की और मिथुन मुर्मू को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार नक्सली पिछले सात साल से फरार चल रहा था. थाना प्रभारी ने बताया कि 10 अक्टूबर 2015 को सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के कटहलडीह में सुबह करीब साढ़े 10 बजे पुलिस नक्सली के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो जवान शहीद हो गए थे.
इस घटना के मुख्य आरोपी मिथुन मुर्मुको दुमका के काठीकुंड से गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि इस मुठभेड़ में मिथुन मुर्मू के साथ -साथ कुख्यात नक्सली ताला दा और किरण दी भी शामिल थी. इस मुठभेड़ में गोड्डा पुलिस के सुरेंद्र साह और एसएसबी के आकाश कुमार शहीद हुए थे.