गोड्डा। जिले के सुंदरपहाड़ी प्रखंड मुख्यालय में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने लोकसंवाद कार्यक्रम में आमलोगों से संवाद किया। इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि आमलोग राजभवन नहीं पहुंच सकते हैं। इसलिए वे क्षेत्र का दौरा कर लोगों से संवाद कर रहे हैं।
लोक संवाद कार्यक्रम में राज्यपाल ने जेएसएलपीएल के स्वंय सहायता ग्रुप की महिलाओं सहित कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं से संवाद किया। इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि लोकतंत्र में राज्यपाल शासक नहीं हैं लेकिन जनता के सेवक हैं।
उन्होंने आगे बताया कि झारखंड में उन्होंने 7000 किमी सड़क मार्ग पर सफर कर 21 जिले का दौरा किया है। अगले तीन दिनों में शेष तीन जिले का दौरा कर राज्य के सभी 24 जिलों को कवर करेंगे।
राज्यपाल ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक परिवार को नल से शुद्ध जल की आपूर्ति सुनिश्चित करने की योजना चलाई है। इसका लाभ सुंदरपहाड़ी जैसे सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले जनजातीय परिवार को भी मिलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वरोजगार के लिए सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों को मिले, यह सुनिश्चित करना जिला प्रशासन का दायित्व है।
राज्यपाल ने कहा कि उन्हें यह जानकर खुशी मिली कि गोड्डा जिले में बीते वित्तीय साल में 15 हजार गरीब परिवारों को पीएम आवास योजना का लाभ मिला है। बता दें कि राज्यपाल का भाषण अंग्रेजी में हुआ, जिसे मंच पर मौजूद डीसी जिशान कमर हिंदी में अनुवाद कर रहे थे।
लोक संवाद के दौरान सदर प्रखंड के मरखन गांव की डोली देवी ने बताया कि वह काफी गरीब थी। साल 2016 में वह जेएसएलपीएस के महिला समूह से जुड़ी। स्वरोजगार के लिए पहले बैंक से दस हजार रुपये का लोन मिला। दूसरे साल उक्त लोन चुका दिया।
उन्होंने बताया कि फिर बैंक से रिवाल्विंग फंड के रूप में ढाई लाख रुपये का लोन मिला, उससे अपने गांव में ही किराना की दुकान खोली। अब वह आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन गई है। बच्चों को अच्छी शिक्षा दे पा रही हूं। जीवन स्तर भी बेहतर हुआ है।
वहीं, सुंदरपहाड़ी के कल्हाजोर गांव की वीना देवी ने कहा कि पहले उनका परिवार ताड़ के पत्ते से झोपड़ी बनाकर रहता था, अब पीएम आवास और शौचालय मिलने से पक्का घर का सपना पूरा हुआ। राज्यपाल से संवाद करने वाली महिलाओं में कुर्मीचक की जुली देवी, अनिता देवी सहित कस्तूरबा विद्यालय की कई छात्राएं शामिल थीं।