Joharlive Team
- एलपीजी गैस सिलेंडरों की सप्लाई के लिए होम डिलीवरी में अतिरिक्त शुल्क ना ले
गोड्डा : समाहरणालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त सुनील कुमार की अध्यक्षता में गोड्डा जिले के मेडिकल स्टोर मालिक एवं गैस एजेंसियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में महोदय के द्वारा जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए दवा विक्रेता मालिकों को निर्देश दिए गए कि वे जिले में दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करें एवं अनिवार्य रूप से दवा का स्टॉक मौजूद रखें, नकली दवा बाजारों में उपलब्ध नहीं हो साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्रों में होम डिलीवरी की व्यवस्था की जाए । महोदय के द्वारा बताया गया कि दवा क्रय करते हुए दुकानों में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए ही दवा का क्रय करने दें दवा विक्रेता मालिक इसे अनुपालन करना सुनिश्चित करें ।महोदय के द्वारा कालाबाजारी पर निरंकुश लगाते हुए निर्देश दिए गए कि किसी प्रकार की दवा विक्रय में कालाबाजारी की शिकायत प्राप्त होने पर दवा विक्रेता मालिक के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी अतः सचेत रहें। एलपीजी गैस सिलेंडर सप्लाई के लिए महोदय के द्वारा निर्देश दिए गए कि एलपीजी सिलेंडर विक्रेता मालिकों को यह निर्देश दिया जाता है कि उज्जवला गैस के लाभुक जिनके बैंक खाता में आधार संख्या फ्रिज किया हुआ है उनके खातों में पैसा भेजा गया है पैसे की निकासी कर गैस सिलेंडर क्रय कर सकते हैं। सभी गैस एजेंसी को बताया गया कि जितने भी उज्जवला के लाभुक गैस सिलेंडर प्राप्त क्रय कर रहे हैं उनकी सूचना जिला आपूर्ति पदाधिकारी गोड्डा को प्रदान करें। होम डिलीवरी के लिए गैस विक्रेता मालिक लाभुकों से कोई अतिरिक्त शुल्क ना लें।
मौके पर अपर समाहर्ता रंजीत कुमार लाल ,अनुमंडल पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी जेसी विनीता केरकट्टा ,उप निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गोड्डा विवेक सुमन ,दवा विक्रेता मालिक, रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य, गैस एजेंसी मालिक एवं अन्य उपस्थित थे।