Joharlive Team
गोड्डा। उपायुक्त किरण पासी के द्वारा सिकटीया स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बनाए गए कोरेनटाइन सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया। महोदया के द्वारा स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए कि कोरेनटाइन सेंटर में जितने भी रोगी रखे गए हैं उनकी देखभाल, खानपान, दवा की उपलब्धता, सुनिश्चित करें । जिले में कोरोना वायरस के बचाव एवं रोकथाम के लिए महोदया के बताया गया कि रोगियों के साथ स्वास्थ विभाग के कर्मी अच्छे वर्ताव करें ताकि कोरोना जैसी भयानक बीमारी एवं संक्रमण से बचने के लिए भय को दूर किया जा सके। महोदया के द्वारा सोशल डिस्टेंन्स बरकरार रखते हुए लोगों को एक दूसरे की बीच कम से कम एक मीटर दूरी पर रहने के लिए निदेशित किया गया ताकि संक्रमण का खतरा एक दूसरे के बीच ना हो।
मौके पर नजारत उपसमाहर्ता एवं जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार, सिविल सर्जन गोड्डा शिव प्रसाद मिश्रा एवं अन्य उपस्थित थे।