Joharlive Team
गोड्डा : उपायुक्त किरण पासी ने जानकारी देते हुए बताया कि COVID-19 के कारण लॉक डाउन की स्थिति में गैस एजेंसियों पर जनता की भीड़ इकट्ठा ना हो यह सुनिश्चित करने के लिए सभी गैस एजेंसियों को डोर टु डोर गैस सिलेंडर की आपूर्ति करने का निदेश दिया गया है।
गैस बुकिंग करने हेतु गैस एजेंसियों का नाम एवं मोबाइल नंबर:-
- गैस एजेंसी का नाम- मे0 अंजनी भारत गैस ग्रामीण वितरक, नेमोतरी। मोबाइल नंबर- 9801173302.
- गैस एजेंसी का नाम- मे0 JP HP गैस ग्रामीण वितरक, पोड़ैयाहाट। मोबाइल नंबर- 9955353248.
- गैस एजेंसी का नाम- मे0 प्रतिमा HP गैस ग्रामीण वितरक, गोड्डा। मोबाइल नंबर- 9123465205.
- गैस एजेंसी का नाम- मे0 अमन इंडेन ग्रामीण वितरक, महागामा। मोबाइल नंबर- 7763831444.
- गैस एजेंसी का नाम- मे0 चन्द्रा ग्रामीण इंडेन वितरक, पोड़ैयाहाट। मोबाइल नंबर- 7631172820.
- गैस एजेंसी का नाम- मे0 कौशल्या इंडेन गैस एजेंसी, गोड्डा। मोबाइल नंबर- 7033648151.
- गैस एजेंसी का नाम- मे0 पल्लवी इंडेन ग्रामीण वितरक, मेहरमा। मोबाइल नंबर- 7766061123.
- गैस एजेंसी का नाम- मे0 शबनम इंडेन ग्रामीण वितरक, महागामा। मोबाइल नंबर- 9955916329.
- गैस एजेंसी का नाम- मे0 श्वेता इंडेन ग्रामीण वितरक, ठाकुरगंगटी। मोबाइल नंबर- 9771063382.
- गैस एजेंसी का नाम- मे0 टेकरीवाल इंडेन ग्रामीण वितरक, पथरगामा। मोबाइल नंबर- 7903768628.
सभी गैस एजेंसियों पर फोन से प्रतिदिन 9:00 बजे पूर्वाहन से 9:00 बजे रात्रि तक गैस की बुकिंग कर सकते हैं।
गैस एजेंसियों द्वारा सिर्फ होम डिलीवरी के माध्यम से ही सिलेंडर की आपूर्ति की जाएगी।