Joharlive Team
गोड्डा। कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए सभी ग्राम पंचायतों को 14वें वित्त आयोग की राशि से सैनिटाइज करने का आदेश उपायुक्त किरण पासी ने दिया है।
उपायुक्त के निर्देश के आलोक में उप विकास आयुक्त सुनील कुमार ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए 14 वें वित्त आयोग अनुदान मद में उपलब्ध राशि से सभी ग्रामीण सड़क, नाली, सामुदायिक भवन, सरकारी विद्यालय, महाविद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, अस्पताल, पुस्तकालय, पंचायत भवन, बाजार, बैंक, डाकघर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पशु चिकित्सालय इत्यादि को हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन तथा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर सैनिटाइज करने का निर्देश दिया है।
उप विकास आयुक्त ने सैनेटाइजिंग कार्य में लगे सभी व्यक्तियों को मास्क, ग्लव्स, गॉगल्स, हाथ धोने के लिए साबुन, अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर, गम बूट्स इत्यादि भी उपलब्ध कराने का आदेश दिया है।