गोवा शिपयार्ड लिमिटेड ने असिस्टेंट मैनेजर, ऑफिस असिस्टेंट, मैकेनिक, मरीन फिटर, वेल्डर आदि के कुल 43 पदों को भरने के लिए योग्य भारतीय नागरिकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 फरवरी है। भरा हुआ आवेदन पत्र तय पते पर 15 फरवरी 2020 तक पहुंच जाना चाहिए। 

पदों का विवरण
डिप्टी जनरल मैनेजर, पद: 01 (ओबीसी)
योग्यता: मैकेनिकल इंजीनियरिंग/प्रोडक्शन/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/इंस्ट्रूमेंटेशन/नेवल आर्किटेक्चर में बीटेक या बीई की डिग्री होनी चाहिए। शिप बिल्डिंग या शिप रिपेयर के क्षेत्र में 13 साल काम करने का अनुभव होना चाहिए।
उम्र सीमा: अधिकतम 47 साल
वेतनमान: 80,000 से 2,20,000 रुपये।

असिस्टेंट मैनेजर (कमर्शियल), पदः 01 (अनारक्षित)
योग्यताः मान्यता प्राप्त संस्थान से मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/ नेवल आर्किटेक्चर में बीटेक या बीई की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट होना चाहिए। संबंधित क्षेत्र में कम से कम एक साल काम करने का अनुभव हो।
उम्र सीमाः अधिकतम 30 वर्ष
वेतनमानः 40,000 से 1,40,000 रुपये। 

ऑफिस असिस्टेंट, पदः 03 (एसटीः 02)
योग्यताः मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री हो। साथ ही कंप्यूटर एप्लीकेशन में एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स किया हो।
– बीसीए/बीएससी इन कंप्यूटर की डिग्री वाले अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट कोर्स की जरूरत नहीं है। टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट हो। 
– संबंधित क्षेत्र में एक साल काम करने का अनुभव होना चाहिए। 
उम्र सीमाः अधिकतम 38 वर्ष
वेतनमानः 15,600 से 57,500 रुपये।

ऑफिस असिस्टेंट (फाइनेंस), पदः 04 (अनारक्षितः 01)
योग्यताः योग्यताः मान्यता प्राप्त संस्थान से कॉमर्स विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री हो। साथ ही कंप्यूटर एप्लीकेशन में एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स किया हो।
टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। संबंधित क्षेत्र में एक साल काम करने का अनुभव भी हो। 
उम्र सीमाः अधिकतम 33 वर्ष
वेतनमानः 15,600 से 57,500 रुपये।

रेफ्रिजरेशन व एसी मैकेनिक, पदः 02 (अनारक्षित)
योग्यताः केंद्र या राज्य सरकारों द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से रेफ्रिजरेशन या एसी मैकेनिक ट्रेड में आईटीआई किया हो। साथ ही संबंधित क्षेत्र में दो साल प्रशिक्षण लेना या दो साल काम करने का अनुभव होना चाहिए।
उम्र सीमाः अधिकतम 33 वर्ष।
वेतनमानः 15,100 से 53,000 रुपये।

इलेक्ट्रिकल मैकेनिक, पदः 02 (अनारक्षितः 01)
योग्यताः 10वीं पास होने के साथ केंद्र या राज्य सरकारों द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल ट्रेड में आईटीआई होना चाहिए। साथ ही संबंधित ट्रेड में दो साल प्रशिक्षण या काम करने का अनुभव भी चाहिए।
उम्र सीमाः अधिकतम 33 वर्ष
वेतनमानः 15,100 से 53,000 रुपये।

ईओटी क्रेन ऑपरेटर, पदः 01 (अनारक्षित)
योग्यताः न्यूनतम 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम दो साल का प्रशिक्षण प्राप्त हो या दो साल काम करने के अनुभव होना चाहिए।
उम्र सीमाः अधिकतम 33 वर्ष।
वेतनमानः 14,600 से 48,500 रुपये।

वायरमैन, पदः 02 (अनारक्षितः 01)
योग्यताः न्यूनतम 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम दो साल का प्रशिक्षण प्राप्त हो या दो साल काम करने के अनुभव होना चाहिए।
उम्र सीमाः अधिकतम 33 वर्ष।
वेतनमानः 14,600 से 48,500 रुपये।

मशीनिस्ट, पदः 02 (अनारक्षित) 
योग्यताः केंद्र या राज्य सरकारों द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से मशीनिस्ट ट्रेड में आईटीआई होना चाहिए। 
उम्र सीमाः अधिकतम 33 वर्ष
वेतनमानः 15,100 से 53,000 रुपये।

मरीन फिटर, पदः 12 (अनारक्षितः 04)
योग्यताः केंद्र या राज्य सरकारों द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से फिटर/ जनरल फिटर/मरीन फिटर ट्रेड में आईटीआई होना चाहिए। 
उम्र सीमाः अधिकतम 33 वर्ष
वेतनमानः 15,100 से 53,000 रुपये।

पाइप फिटर, पदः 04 (अनारक्षितः 03)
योग्यताः केंद्र या राज्य सरकारों द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से फिटर/ जनरल फिटर/पाइप फिटर ट्रेड में आईटीआई होना चाहिए। 
उम्र सीमाः अधिकतम 33 वर्ष
वेतनमानः 15,100 से 53,000 रुपये।

वेल्डर, पदः 09 (अनारक्षितः 06)
योग्यताः केंद्र या राज्य सरकारों द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से वेल्डर ट्रेड में आईटीआई किया होना चाहिए। 
उम्र सीमाः अधिकतम 33 वर्ष
वेतनमानः 15,100 से 53,000 रुपये।

सूचनाः आयु की गणना 30 नवंबर 2019 के आधार पर की जाएगी।
– उम्र सीमा में ओबीसी को तीन साल, एससी/एसटी को पांच साल और दिव्यांगों को 10 साल की छूट मिलेगी। 
– एक्स सर्विसमैन के लिए भी नियमानुसार छूट का प्रावधान है।
– उम्मीदवार एक से अधिक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन अलग-अलग करना होगा।  

आवेदन शुल्कः डिप्टी जनरल मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के लिए 500 रुपये। बाकी पदों के लिए 200 रुपये। 
-शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के जरिये करना है। डिमांड ड्राप्ट ‘गोवा शिपयार्ड लिमिटेड’ के नाम से बनवाएं। 
– डिमांड ड्राफ्ट के पीछे अपना एप्लीकेशन नंबर/जॉब रजिस्ट्रेशन नंबर, नाम, मोबाइल नंबर और किस पद के लिए आवेदन किया है उसका नाम लिखें।

चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर होगा।
– डिप्टी जनरल मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के पद पर चयन के लिए सिर्फ साक्षात्कार का आयोजन होगा।

आवेदन की प्रक्रिया
– गोवा शिपयार्ड लिमिटेड की वेबसाइट www.goashipyard.in पर जाएं।
– होम पेज पर दिए गए careers टैब के ड्रॉपडाउन मेन्यू में advertisment लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद Advertisement no 02/2019 लिंक पर क्लिक करें। 
– ऐसा करते ही भर्ती का विज्ञापन पीडीएफ फॉर्मैट में खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें। 
– ऑनलाइन आवेदन करने के लिए careers टैब के ड्रॉपडाउन मेन्यू में दिए गए GSL Carriers लिंक पर क्लिक करें। 
– ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा। आपको जिस पद के लिए आवेदन करना है उसके नीचे दिए गए Apply now बटन पर क्लिक करें। 
– इसके बाद आवेदन पत्र खुल जाएगा। मांगी गई सभी जानकारियां भरें और दिशानिर्देशों का पालन करें।
– पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करें। अंत में सब्मिट बटन पर क्लिक करें। 
– भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले लें और इसे मांगे गए दस्तावेजों और आवेदन शुल्क के डिमांड ड्राफ्ट के साथ तय पते पर भेज दें। 

आवेदन भेजने का पता
जनरल मैनेजर (एचआर एंड ए), एचआर डिपार्टमेंट, डॉ. बी. आर. आंबेडकर भवन, गोवा शिपयार्ड लिमिटेड, वास्को-डी-गामा, गोवा- 403802

महत्वपूर्ण तिथियां 
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 04 फरवरी 2020 (रात 11.59 तक)
भरा हुआ आवेदन पहुंचने की अंतिम तिथिः 15 फरवरी 2020 (शाम 5 बजे तक)

अधिक जानकारी यहां
वेबसाइट: www.goashipyard.in

Share.
Exit mobile version