महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के कल्याण में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां मामूली विवाद के बाद ससुर ने अपने नए नवेले दामाद पर तेजाब से हमला कर दिया. इस हमले में दामाद गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाजारपेठ पुलिस ने आरोपी ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
पूरा मामला
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, ईबाद फाल्के अपने परिवार के साथ कल्याण पश्चिम इलाके में रहते हैं. एक महीने पहले उनकी शादी जकी खोटाल की बेटी से हुई थी. शादी के बाद ईबाद हनीमून पर कश्मीर जाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन उनके ससुर जकी खोटाल ने उन्हें सलाह दी कि वे कश्मीर न जाकर मक्का मदीना जाएं और वहां नमाज अदा करें. इस बात को लेकर ससुर और दामाद के बीच पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. जकी खोटाल इस बात से नाराज थे कि उनका दामाद उनकी सलाह नहीं मान रहा था.
ये भी पढ़ें भूमि विवाद को लेकर पूरे परिवार पर हुआ खतरनाक हमला, एक की गई जान, चार घायल
बीती रात करीब 8 बजे, ईबाद जब कल्याण के लालचौकी क्षेत्र से अपने घर लौट रहा था, तो नाराज ससुर जकी एक रिक्शे में बैठकर उसके पास पहुंचे और तेजाब से उसपर हमला कर दिया. हमला इतना गंभीर था कि ईबाद गंभीर रूप से झुलस गया और उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल, ईबाद का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. घटना के बाद आरोपी ससुर जकी खोटाल फरार हो गया, और बाजारपेठ पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 326 (खतरनाक हथियारों से हमला) के तहत मामला दर्ज किया गया है.