गुमला: चैनपुर मुख्यालय स्थित लुथरन हाई स्कूल में नागरिक शास्त्र विषय के शिक्षक नियुक्ति को लेकर जीएल चर्च समिति के लोगों ने पादरी एवं सचिव पर मनमानी एवं गलत तरीके से अपने घर के सदस्य को बहाल करने का आरोप लगाया. मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पादरी के आवास का घेराव करते हुए उनके आवास पर ताला लगाते हुए घर को सील कर दिया. साथ ही पादरी बेलस लकड़ा, पादरी नवीन बेक एवं सचिव पवन मिंज मुर्दाबाद के नारे लगाए गए.

एक्जाम पेपर लीक कराकर शिक्षक नियुक्त कराया

इधर जीएल चर्च समिति के लोगों ने बताया कि जीएल चर्च द्वारा संचालित लुथरन हाई स्कूल में नागरिक शास्त्र के शिक्षक की नियुक्ति के लिए
वैकेंसी निकाली गई थी. जिसमें सर्वप्रथम स्थानीय लोगों के लिए प्राथमिकता दी गई थी. जिसके बावजूद सारे नियम को ताक पर रखकर पुर्व पादरी बेलस लकड़ा , वर्तमान पादरी नवीन बेक और सचिव पवन मिंज ने धांधली एवं मनमानी करते हुए पादरी बेलस लकड़ा की पत्नी रोशनी लकड़ा को शिक्षक नियुक्त कर लिया. वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों के द्वारा एक्जाम पेपर लीक कराकर शिक्षक नियुक्त कराया है. प्रदर्शन में शामिल लोगों ने लुथरन हाई स्कूल के प्रिंसिपल को ज्ञापन सौंपते हुए रोशनी लकड़ा को विद्यालय में योगदान नहीं देने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में जरूरतमंदो को मिला पेंशन का स्वीकृति पत्र

Share.
Exit mobile version