रामगढ़: थाना गिद्दी क्षेत्र के फूलसराय उप स्वास्थ्य केंद्र के समीप से शुक्रवार देर संध्या गिद्दी पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी ने अवैध बालू लेकर ठिकाने लगाने जा रहे एक ट्रैक्टर को पकड़ा हैं. जिसे पुलिस टीम बुढ़ारीबागी कंजगी के रास्ते जप्त कर थाने ले गई है. सूत्रों की माने तो अवैध एक ट्रैक्टर मनुवा- फुलसाराय सड़क से आ रहा था, तभी चालक की नजर गिद्दी पुलिस बोलोरो पेट्रोलिंग गस्ती गाड़ी पर पड़ी. चालक बालू लदे ट्रैक्टर को चालू छोड़कर मौके से फरार हो गया. ऐसे में वाहन पीछे लुढ़कने लगा.
वहीं ट्रैक्टर जहां खड़ा था उसके पीछे फूलसराय सड़क पर एक बच्ची खेल रही थी, तभी पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी की नजर इस पर पड़ चुकी थी. जिसके बार त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध बालू लदे ट्रैक्टर पर चढ़कर पुलिस एएसआई द्वारा ब्रेक लगाया गया. जिससे गाड़ी पीछे ढलकने से रुक गई और बड़ा हादसा टल गया. वहीं ट्रैक्टर पकड़ने के बाद पुलिस पर पैरवी का दौर चलने लगा, लेकिन गिद्दी पुलिस ने अवैध बालू ट्रैक्टर को कब्जे में कर अपने साथ थाने ले गई. वहीं पुलिसिया कार्रवाई के बाद अवैध बालू चलने वाले लोगों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.