रांची। नरकोपी थाना क्षेत्र के गुमला चट्टी रोड स्थित एक अर्द्धनिर्मित मकान से एक युवती का शव पुलिस ने बरामद किया है। युवती के शव की शिनाख्त नहीं हुई है। युवती की उम्र करीब 18 से 20 वर्ष बतायी जा रही है। आशंका जतायी जा रही है कि दुष्कर्म के बाद युवती की जलाकर हत्या कर दी गयी है।
युवती के सिर और चेहरे को पत्थर से कूचकर हत्या कर दिया गया है। घटना स्थल में पेट्रोल की शीशी, शराब की बोतल भी पायी गयी है। अपराधियों ने पहचान छुपाने के लिए युवती को बेरहमी से जलाकर मार दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि युवती की पहचान नहीं हो सकी है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। घटनास्थल से खून लगा पत्थर सहित कई सामान बरामद किया गया है।