खूंटी: जिले के सीएम एक्सीलेंस स्कूल के छात्रावास में रह रही बच्ची की मौत हो गई. बच्ची की पहचान मोनिका होरो (11) अम्मा पकना स्थित उलिहातु गांव निवासी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार उसे बुखार था इसलिए उसे सदर अस्पताल भेजा गया था. जिसके बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. जहां उसकी मौत हो गई. बच्ची की मौत डेंगू से होने का दावा किया जा रहा है. मामले को लेकर खूंटी के योजना पदाधिकारी कुंदन कुमार ने मौत की पुष्टि करते हुए कहा है कि सूचना मिली है कि एक बच्ची की मौत हुई है.
बताया जा रहा कि बच्ची को डेंगू हुआ था. वहीं शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि एक बच्ची की मौत हुई है लेकिन इसके पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है. सदर अस्पताल के सिविल सर्जन नागेश्वर मांझी ने बताया कि शनिवार की दोपहर एक 11 वर्षीय बच्ची को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जांच के बाद बच्ची डेंगू से पीड़ित पायी गयी. इलाज के बाद सुधार हुआ लेकिन अचानक उसकी हालत फिर से बिगड़ गयी. जिसके कारण अस्पताल ने उसे रात करीब 1:15 बजे रिम्स रेफर कर दिया. देर रात बच्ची की रिम्स में मौत हो गयी.