भागलपुर : बिहार में भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह स्कार्पियो की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि नासोपुर चौक के समीप एक बच्ची सड़क पार कर रही थी, तभी तेज़ रफ़्तार स्कार्पियो ने उसे कुचल दिया। इस दुर्घटना में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद स्कार्पियो का चालक वाहन सहित फरार हो गया।
सूत्रों ने बताया कि मृतक बच्ची की पहचान बांका जिले के अमरपुर क्षेत्र के तेलिया गांव निवासी पांडव यादव की पुत्री भारती कुमारी (10) के रुप में की गयी है। वह पनी मौसी के घर आई हुई थी।
घटना से आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के निकट शव को रखकर सड़क जाम कर दिया। मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।