बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुई पत्थरबाजी की घटना को लेकर कड़ा बयान दिया है. उन्होंने इसे न सिर्फ सरकारी तंत्र पर हमला, बल्कि भारत के लोकतंत्र और कानून पर हमला करार दिया.
गिरिराज सिंह ने कहा
“संभल में जो एक समुदाय की ओर से हमला किया गया और वो भी सरकारी तंत्र पर, ये हमला सरकारी तंत्र पर नहीं बल्कि भारत के लोकतंत्र और कानून पर है जिस पर उन्हें भरोसा नहीं है.” गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि इस तरह की घटनाएं अब सहन नहीं की जाएंगी. उन्होंने कहा, “अब देश बर्दाश्त नहीं करेगा जिस ढंग से ये हमला किया गया.”
ये भी पढ़ें: संभल में भारी बवाल, आगजनी-पत्थरबाजी, जामा मस्जिद में सर्वे करने पहुंची थी टीम