पटना : पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने पर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. आरजेडी और जेडीयू का दावा है कि वह लंबे से उनकी यह डिमांड रही है, जिसे केंद्र सरकार ने अब जाकर माना है. कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने का क्रेडिट लेने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार पर नाराजगी जाहिर की है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने पर हो रही राजनीति में श्रेय लेने को लेकर लालू नीतीश पर जमकर हमला बोला. कहा कि लालू और नीतीश कुमार कर्पूरी ठाकुर का नाम बेचकर वोट लेते रहे. उन्होंने इसके लिए केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्रेडिट दिया है.
गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश जी 13, 15 16 17 तक कांग्रेस की गोद में खेलते रहे, लेकिन कर्पूरी को भारत रत्न नहीं मिला. लालू यादव वर्षों से कांग्रेस की गोद में खेलते रहे, क्यों नहीं दिला दिए. यह कांग्रेस केवल गांधी परिवार को छोड़कर किसी को सम्मान नहीं देती है. ना सरदार पटेल को दिया और ना अंबेडकर को दिया. आज पीएम मोदी एक तरफ राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होकर सनातन को पुनर्जागरण का काम करते हैं, वहीं कर्पूरी जी को सम्मान देकर वंचितों को सम्मान देते हैं.
इसे भी पढ़ें: रिम्स में 50 बेड का न्यूरो सर्जरी एक्सटेंशन यूनिट चालू, अब मरीजों का जमीन पर नहीं होगा इलाज