गिरिडीह : गावां इलाके के महेशपुर गांव के रहने वाले मजदूर कपिल यादव की हैदराबाद में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना के बाद से परिवार सदमे में है। मजदूर का शव शनिवार देर रात पैत़ृक गांव पहुंचा। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। रविवार को मामले की सूचना मिलने के बाद गांव के लोगों की भीड़ पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंच गई।

बताया जा रहा है कि मजदूर हैदराबाद के ग्रैंड होटल में काम करता था। वह शुक्रवार को किसी काम के सिलसिले में बाहर निकला। इसी दौरान सड़क पास करते हुए मजदूर को ऑटो ने टक्कर मार दी। घायल अवस्था में मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद झारखंड एकता मंच के अध्यक्ष जीतू यादव व सचिव राजू यादव मजदूर के पास पहुंचे। इलाज के दौरान मजदूर की मौत हो गई। इसके बाद शव शनिवार की देररात एंबुलेंस से घर पहुंचा गया।

घटना की जानकारी मिलने पर माले नेता सह धनवार विधानसभा के पूर्व विधायक राजकुमार यादव मजदूर के घर पहुंचे। परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। पूर्व विधायक ने कहा कि मजदूर घर का अकेला कमाऊ सदस्य था। इसकी मौत हो जाने से परिवार के समक्ष आर्थिक संकट पैदा हो गया है। मरने वाले व्यक्ति के दो बच्चे हैं। इसमें से अजित कुमार 10 वर्ष और सुजीत कुमार 12 वर्ष का है। जिला प्रशासन से परिवार को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की गई है। इसके अलावा विभिन्न सरकारी योजनाओं से परिवार को जोड़ने की अपील की गई है।

Share.
Exit mobile version