गिरिडीह। जिले के डुमरी थाना इलाके के संसारंखो गांव में संदिग्ध हालात में महिला की मौत हो गयी। उसका शव शुक्रवार को उसके निर्माणाधीन आवास में पड़ा मिला।
उसकी पहचान गांव के सहदेव मंडल की 40 वर्षीय पत्नी और संसारंखो पंचायत समिति सदस्य चंदवा देवी के रूप में हुई है। फिलहाल, मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच सभी बिंदुओं पर कर रही है।