गिरिडीह : गिरिडीह एसपी ने बालू की तस्करी करने वाले माफिया को सख्त चेतावनी दी है. साथ ही कहा कि अवैध तरीके से बालू उठाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. असल में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश के बाद 10 जून से तमाम नदियों से बालू उठाने पर रोक लग गई है. आदेश लागू होने के बावजूद लगातार गिरिडीह के विभिन्न बालू घाटों से बालू की तस्करी हो रही है. इस मामले को गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने गंभीरता से लिया है. बालू माफ़ियाओं को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि जो भी बालू की अवैध तस्करी कर रहे हैं उनके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसे लेकर जिला प्रशासन और जिला पुलिस की ओर से टीम गठित की जा रही है. जिसके बाद बालू तस्करी के ख़िलाफ़ सघन छापेमारी की जाएगी.

Share.
Exit mobile version