Joharlive Team
रांची। गिरिडीह व धनबाद के बड़े नक्सली घटनाओं में फरार 1 लाख का इनामी माओवादी तूफान मांझी को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रविवार की देर रात पुलिस ने गुप्त सूचना पर तूफान को गिरिडीह-डुमरी रोड के मांझीडीह गांव के समीप एक दुकान से पकड़ा है। उक्त जानकारी गिरिडीह एसपी अमित रेणू ने दी। उन्होंने कहा की वर्ष 2010 में गिरफ्तार तूफान ने पीरटांड थाना क्षेत्र में सिक्यूरिटी वाहन को लैंडमांइड से उड़ाकर पांच प्राईवेट सुरक्षा कर्मियों की हत्या करने और साल 2001 में तोपचांची के जैप कैंप में हमला कर पुलिस कर्मियों की हत्या का आरोपी है। गिरफ्तार माओवादी के पास से पुलिस को कोई हथियार नहीं मिला है। तूफान मांझी के खिलाफ गिरिडीह के पीरटांड और धनबाद के तोपचांची थाना में करीब आठ नक्सली केस दर्ज है। डेढ़ दशक से तूफान मांझी पुलिस के गिरफ्त से बचा हुआ था। गिरफ्तार माओवादी तूफान के आधा दर्जन नाम होने के रुप में सामने आया है। जिस कारण कई बार माओवादी तूफान पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो चुका है। तूफान मांझी के आधा दर्जन नामों में तूफान, किशोर चंद किस्कू उर्फ राजकुमार किस्कू, अनिल किस्कू उर्फ किशोर और बाबूलाल किस्कू बताया जा रहा है।
एसडीपीओ को मिली थी देर रात गुप्त सूचना
रविवार की देर रात जब डुमरी एसडीपीओ नीरज सिंह को गुप्त सूचना मिली की तूफान इलाके में दुकान के पास भ्रमनशील है। इसके बाद एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेत्तृव में 21 पुलिस पदाधिकारी व जवानों के नेत्तृव में टीम का गठन कर मांझीडीह गांव के दुकान में छापेमारी कर दबोचा गया।
हार्डकोर माओवादी पतिराम मांझी के दस्ते से जुड़ा तूफान
पुलिस के अनुसार तूफान मांझी उर्फ तूफान पीरटांड के हार्डकोर माओवादी पतिराम मांझी के दस्ते से जुड़ा हुआ था। इसके बाद पतिराम मांझी के दस्ते को छोड़ चुका था। वैसे पतिराम मांझी के दस्ते से अलग होने के बाद तूफान दुबारा किस हार्डकोर माओवादी के संपर्क में आया। यह स्पस्ट नहीं हो पाया। लिहाजा, पुलिस इस माओवादी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेंगी।