गिरिडीह: रामनवमी को लेकर गिरिडीह पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है. वहीं प्रशासन द्वारा जनता व अखाड़ा प्रबंधकों से अपील की गई है कि किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान न दें. वहीं किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना मिलने पर 100/112 या 9693143157 (कंट्रोल रुम) पर सूचित करें. साथ ही अखाड़ा प्रबंधकों को निर्धारित मार्ग से ही जुलूस ले जाना सुनिश्चित करने को कहा गया है.

आम जनता से अपील

  1. अफवाहों पर ध्यान न दें. आवश्यक सूचना या किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना मिलने पर अविलम्ब डायल 100/112 या 9693143157 (कंट्रोल रुम) पर सूचित करें.
  2.  जुलूस मार्ग के सभी चौक चौराहों पर स्टैटिक सशस्त्र बल, मोबाईल सशस्त्र बल एवं महिला बल प्रतिनियुक्त रहेगी. किसी भी आपात स्थिति में इनकी मदद ली जा सकती है.
  3. जिला पुलिस के द्वारा निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं इसलिए ऐसा कोई कार्य नहीं करें जिससे आपको शर्मिंदा होना पड़े.
  4. पीसीआर वाहन/थाना मोबाईल/ बाईक दस्ता सदैव आपकी सेवा में तत्पर रहेगी. आप भी इनको पूरा सहयोग दें.

अखाड़ा प्रबंधको से अपील

  1. अखाड़ा प्रबंधक अपने स्तर से अखाड़े में प्रतिनियुक्त वालंटियर को फोटोयुक्त पहचान पत्र निर्गत करें.
  2. अखाड़ा प्रबंधक जुलूस को निर्धारित मार्ग से ही ले जाना सुनिश्चित करेंगें.
  3. अखाड़ा प्रबंधक जुलूस की विडियोग्राफी निश्चित रूप से करायें.
  4. अखाड़ा प्रबंधक जुलूस निकलने वाले मार्ग पर पड़ने वाले संबंधित थाना/ओपी प्रभारी के संपर्क में रहे तथा जुलूस के मूवमेंट के संदर्भ में सूचना भी देते रहेंगे.
  5. अखाड़ा प्रबंधक के सदस्य इस बात का ध्यान रखेंगे कि ऐसे प्रदर्शन न किये जाऐ जिससे आम जनता को ठेस/क्षति पहुँचने की संभावना हो.
  6. अखाड़ा प्रबंधक यह सुनिश्चित करें कि जुलूस के दौरान आपतिजनक संगीत न बजाया जाए.

वहीं किसी भी तरह की आपात स्थिति में अधिकारियों को सूचना दें

  • पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह- 9431706326
  • पुलिस उपाधीक्षक (मु०) गिरिडीह- 8292804643 पुलिस उपाधीक्षक (साइबर) गिरिडीह- 9431706270
  • अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर गिरिडीह- 7319761126
  • अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, खोरीमहुआ- 9431386930
  • अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डुमरी- 8130318261
  • अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सरिया-बगोदर – 9599692304
Share.
Exit mobile version