गिरिडीह: जिले के गाण्डेय एवं सरिया थाना क्षेत्र से पुलिस ने 3 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 5 मोबाइल, 6 सिम और 2 बाइक बी बरामद किया है. बता दें कि पुलिस अधीक्षक को प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से सूचना प्राप्त मिली थी कि गिरिजीत के गाण्डेय एवं सरिया थाना क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी आम लोगों से ठगी कर रहे हैं। जिसके बाद सूचना के आधार पर साइबर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी करते हुए 3 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम गोठ जमीर असारी (22) पिता ताबीर अंसारी, ग्राम दारबे थाना मधुपुर, जिला देवघर, बीनी गुप्ता (26) पिता चरण पंडित, ग्राम डुमरिया, थाना मारगोगुण्डा, जिला देवघर और उदय महल (20) पिता मनोज, मंडल ग्राम रकसकुट्टो, थाना गांडेय जिला गिरिडीह है. गिरफ्तार अभियुक्तो ने पुछताछ के दौरान बताया कि लोगों को व्हाट्सप्प पर SBI yono lite.apk का लिंक भेजकर एवं एयरटेल पेमेंट रैप के माध्यम से साइबर ठगी का काम करते है.
साथ ही बिजली बिल रिचार्ज के माध्यम से साइबर अपराध से अर्जित पैसों को प्रयोग करना, बैंक अधिकारी बताकर आम बैंक धारको को औंसा देकर साइबर ठगी करना, फर्जी सिम एवं खाता उपलब्ध करके लोगों को ठगने का काम करते थे. बता दें कि गिरिडीह जिला में साइबर अपराधियों के विरूद्ध बीते 9 माह में 238 गिरफ्तारी, 581 मोबाइल, 762 सिम, 265 ए०टी०एम०/ पासबुक, 10 चैकबुक, 37 पैनकार्ड, 65 आधार कार्ड, 42 वाहन, 3 आई० पैड, 04 लैपटॉप और 14,56,310 नगद बरामद किया जा चुका है.
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वितीय नियुक्ति घोटाले में आरोपियों की मुश्किलें और…
मेष राशि : रोग शोक से नुकसान होगा. साथ ही किसी नया कार्य या समान…
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
This website uses cookies.