गिरिडीह। झारखंड के गिरिडीह जिला में बालू का अवैध उठाव करने वाले माफियाओं के खिलाफ पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। गिरिडीह एसपी अमित रेणु के निर्देश पर पुलिस टीम ने डीएसपी के नेतृत्व में देर रात छापेमारी की।
देर रात अचानक पुलिसिया कार्रवाई के बाद बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया। इस दौरान पुलिस टीम ने बराकर नदी में छापेमारी कर एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टर को पकड़ा गया है। वहीं, कुछ ट्रैक्टर के चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गए। पुलिस टीम ने सभी गाड़ियों को जप्त कर थाना लायी है। पुलिस की यह कार्रवाई रातभर चला है।