गिरिडीह: गिरिडीह जिले की पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ छापेमारी करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही कई सामान भी बरामद किया है. बता दें कि पुलिस अधीक्षक को प्रत्तिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी आम लोगों से ठगी कर रहें है. जिसके बाद साइबर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और पु०नि० रोहित कु० महतो, पु०अ०नि पुनित कु० गौतम, गुंजन कुमार, स०अ०नि० संजय मुखियार, आ०-48 घनश्याम बिरुआ, आ0 1188 मनोज कुमार के सहयोग से छापामारी करते हुए कुल 04 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.

जिनकी पहचान सनफराज अंसारी उम्र करीब 21 वर्ष पिता-इंतियाज मियां सा०-रघाईडीह थाना-बेंगाबांद जिला-गिरिडीह, कमरूद्दीन अंसारी उम्र करीब 32वर्ष पिता-मो० सकुर अंसारी ग्राम-कर्नाटाड़ थाना-हिरोडीह जिला-गिरिडीह, रंजीत कुमार मंडल उम्र करीब 23वर्ष पिता-रूपलाल मंडल सा०-जबरदाहा थाना-ताराटाड़ जिला-गिरिडीह और प्रमेश्वर कुमार मंडल उम्र करीब 26 वर्ष पिता-नवल मंडल ग्राम-जबरदाहा थाना-ताराटाड़ जिला-गिरिडीह है. बता दें कि आरोपी प्रमेश्वर कुमार मंडल का अपराधिक इतिहास रहा है.

वह ताराटाड़ थाना कांड सं0-24/2023, में प्राथमिकी अभियुक्त है. शाथ ही दिल्ली के Special Cell थाना कांड सं0-221/2022 और कांड सं0-254/2022 में भी मामला दर्ज है. सभी गिरफ्तार अभियुक्तो ने अपने अपराध स्वीकार करते बताया कि येलोग अपने आपको बैंक अधिकारी बताकर आम बैंक धारको को झाँसा देकर साइबर ठगी करते थे. साथ ही गर्भवती महिलाओं के मो० नं० पर कॉल कर उन्हें मातृत्व राशि का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी भी करते है। वहीं पुलिस ने अपराधियों के पास से 6 मोबाइल, 8 सिम, 1 मारुति सुजुकी स्विफ्ट,1 पेन कार्ड, 1 आधार कार्ड, 1 पासबुक और 2 ए०टी०एम० बरामद किया है.

 

Share.
Exit mobile version