गिरिडीह : झारखंड-बिहार सीमावर्ती जिले गिरिडीह में शराब तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है. झारखंड से बिहार शराब भेजने की हर योजना को गिरिडीह पुलिस नाकाम साबित कर रही है. शराब तस्कर हर स्तर से प्रयास कर थक चुके है, लेकिन कामयाबी नहीं मिल रही है. गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर गठित स्पेशल टीम ने शराब तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. पिछले जनवरी माह की देखें तो करीब 50 लाख के अवैध अंग्रेजी शराब को पुलिस ने पकड़ा है.
अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस का रवैया होगा सख्त
गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने जोहार लाइव के संवाददाता से बातचीत में कहा कि अवैध कारोबार से जुड़े सभी लोग संभल जायें. पुलिस किसी भी हाल में अवैध कारोबार को बर्दास्त नहीं करेगी. अवैध कारोबार से जुड़े लोग मेहनत कर पैसा कमायें, अन्यथा जेल के अंदर जीवन यापन के लिए तैयार रहे. पकड़े जाने पर पुलिस किसी भी अवैध कारोबारियों को बख्शने के फिराक में नहीं है.
इन-इन जगहों से पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब की खेप
8 जनवरी : शराब तस्कर बड़ी खेप को पिकअप वैन में लोड कर अवैध शराब की 210 पेटी में करीब 2600 बोतल लेकर बिहार प्रवेश करने के प्रयास में थे. लेकिन, ऐन वक्त पर गिरिडीह जिला के बगोदर पुलिस ने उनके मंसूबे पर पानी फेरते हुए रंगेहांथ अवैध शराब के खेप को पकड़ा है. तस्करों ने पानी के नीचे छिपाकर शराब रखा था.
11 जनवरी : बिहार जाने वाली मुख्य सड़क नैयाडीह मोड़ के पास पुलिस ने शराब तस्करी मामले में दो तस्करों को पकड़ते हुए अवैध शराब की खेप को भी पकड़ा. पुलिस ने मारुती वैन को जांच किया तो उसमें अरुणाचल प्रदेश की अवैध शराब लदी थी. पुलिस ने 250 बोतल पकड़ा था.
17 जनवरी : सरिया थाना क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार की सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगोदर सरिया नौशाद आलम के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी के दौरान भगत सिंह चौक सरिया से एक 407 वाहन से 94 पेटी इम्परियल ब्लू अंग्रेजी शराब जप्त किया गया.
17 जनवरी : नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुबह करीब 7 बजे एक महिंद्रा पिकअप वाहन संख्या बीआर 46 जी 8431 को रोक कर चेक किया गया, तो उसमें 84 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब तथा शराब के पेटी के ऊपर से गाड़ी पर लदा हुआ जब्त किया गया. इस शराब की खेप को कैटरिंग के सामानों में छिपाकर तस्करी की योजना थी.
19 जनवरी : पचंबा थाना क्षेत्र के बुढ़वा आहार तालाब के पास से अवैध्या शराब लदी एक टाटा मैजिक गाड़ी और एक स्कॉरपियो को पकड़ा है. दोनों गाड़ियों से पुलिस ने करीब 104 पेटी अवैध शराब पकड़ा है.