Giridih: गिरिडीह देवरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम चतरो तुरिया टोला के एक नाबालिग बच्ची के गुम होने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद देवरी थाना में केस दर्ज किया गया था। अनुसंधान के दौरान, देवघर जिला के कुंडा थाना क्षेत्र के चितोलोढिया गाँव में एक बच्ची की लावारिश शव पाई गई, जिसकी पहचान देवरी थाना क्षेत्र से गायब हुई नाबालिग बच्ची के रूप में की गई।
पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें अनिता देवी और राजकुमार हाजरा शामिल हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि उन्होंने नाबालिक बच्ची के घर से अपने पुराने रंजिश का बदला लेने के लिए बच्ची का अपहरण कर हत्या की और शव को छिपाने के उद्देश्य से देवघर के चितोलोढिया ग्राम में झाड़ी में फेक दिया।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से घटना में संलिप्त ग्लैमर मोटरसाइकिल और 02 मोबाइल फोन को जप्त किया है। दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है¹।
पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में बहुत ही सावधानी से जांच की और अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफल रही।
इस मामले में पुलिस ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खोरीमहुआ के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया था, जिसने इस मामले की जांच की और अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफल रही।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त राजकुमार हाजरा के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं और वह एक अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है। पुलिस ने बताया कि वह इस मामले में और जांच कर रही है और अभियुक्तों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।
Read also: BOMB BLAST के बाद दहशत में लोग, कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग को किया जाम
Read also:जामताड़ा में धराया गिरिडीह का शातिर, बाइक की डिक्की से उड़ाए थे 5 लाख 70 हजार
Read also: गिरिडीह-दुमका मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 6 से अधिक लोग घायल