गिरिडीहः अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर की एंट्री हो गई है. यहां हत्याकांड को अंजाम देने के आरोपी के दुकान पर बुलडोजर चलाया गया है. यह कार्रवाई सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह की अगुवाई में की गई है. एसडीपीओ के साथ सीसीएल सुरक्षा विभाग की टीम भी साथ में थी. जिस मकान और दुकान पर डोजर चलाया गया है वह सीसीएल की जमीन पर थी.
बुधवार को मुफस्सिल थाना इलाके परातडीह में मो रऊफ नामक युवक पर धारदार हथियार से गांव के ही पांच छह लोगों ने हमला कर दिया था. इस घटना में घायल मो रऊफ की मौत बाद में इलाज के लिए धनबाद जाने के क्रम में हो गई. इस हत्याकांड को अंजाम देने का आरोप गांव के ही राजा बाबू, मो ताज, मो सोनू, मो मोनू, मो आफताब समेत अन्य पर लगा. मामले को लेकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की तो सभी फरार हो गए.