गिरिडीह:गिरिडीह पुलिस कप्तान डॉ बिमल कुमार के निर्देश पर एक टीम गठन किया गया था टीम का लीड करने वाले खोरीमहूआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद के द्वारा छापामारी 31 तारीक को राजधनवार थाना क्षेत्र के सात अपराधियों के गिरोह के द्वारा एक डकैती का घटना को अंजाम दिया था उसका उद्भेदन में दो अपराधी गिरफ्तार , विगत 8/12/24 को कांड संख्या 286 में एक व्यक्ति के घर में लूट का घटना को अंजाम दिया था , इस घटना में भी ए लोग शामिल था , लूटी हुई (एक मोबाइल ,4000 चार हजार रूपये बरामद) , एक देसी पिस्टल , दो गोली ,एक देसी कट्टा,एक गोली , दो मोबाइल , 4000 नगद राशि बरामद , गिरिडीह पुलिस कप्तान डॉ बिमल कुमार ने पपरवाटांड कार्य में प्रेसवार्ता कर दी जानकारी,,