गिरिडीह। जिला के देवरी थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जहां थाना की जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में पुलिस विभाग के रेडियो ऑपरेटर की मौत हो गई, जबकि चार लोग बुरी तरह जख्मी हैं। सभी घयलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना की सूचना पाकर देवरी थाना के पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पहुंचे।
घटना गिरिडीह के जमुआ-चतरो-गावां मुख्य सड़क पर देवरी थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव के पास शुक्रवार को घटी है। इस सड़क दुर्घटना में देवरी थाना की जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस जीप में सवार देवरी थाना में पदस्थापित रेडियो ऑपरेटर 28 वर्षीय सुमन कुमार राय की मौत हो गयी। साथ ही देवरी थाना क्षेत्र के घोसे गांव के राजेश राम, नुरजन अंसारी, गरहाटांड़ के द्वारिका पासवान और बेंगाबाद थाना क्षेत्र के तिलैया गांव निवासी अजित बास्के घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, उक्त वाहन में सवार होकर सभी चतरो स्थित पुलिस पिकेट जा रहे थे। इसी दौरान नावाडीह गांव के पास दुर्घटना हुई। जीप में सवार सभी घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य देवरी लाया गया। जहां पर चिकित्सक ने रेडियो ऑपरेटर सुमन कुमार राय को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर देवरी थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी, एएसआई संगम पाठकव और एएसआई विनय सिंह सीएचसी पहुंचे और घटना की जानकारी ली।