रांची/गिरिडीह। लोकसभा चुनाव को लेकर गिरिडीह पुलिस अलर्ट पर है. बीते देर रात गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली गुप्त सूचना पर भारी पैमाने पर नगद राशि को पकड़ा गया है. यह राशि बिहार से कोलकाता जाने वाली महारानी बस से पकड़ा गया है. पुलिस ने दो लोगों को भी पकड़ा है, जिनसे पूछताछ चल रही है. इधर, पूरे मामले में गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा ने कहा कि पुलिस बिहार और कोलकाता का लिंक खोज रही है कि पैसा किसने दिया व पैसा किसे देना था. पकड़ा गया नगद पैसा सील पैक है. पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है. गिरिडीह पुलिस ने अब तक बीते दिनों में 1.50 करोड़ की नगद राशि को जप्त किया है.

क्या है मामला
बस के माध्यम से गया से कोलकाता जाने वाली महारानी बस में कुछ लोग काफ़ी मात्रा में कैश ले जाने की सूचना मिली थी. सत्यापन के लिए बगोदर डीएसपी के नेतृत्व में फ्लाइंग स्क्वायड टीम द्वारा उक्त बस को चेक किया गया. जिसमें 3 व्यक्ति को पकड़ा गया है. इसमें 2 व्यक्ति के पास से क़रीब 67 लाख रुपया तथा एक व्यक्ति के पास क़रीब 42.5 लाख रुपया कुल 1 करोड़ 9 लाख 50 हज़ार रुपया बरामद किया गया है. उक्त पैसे के संबंध में तीनों से पूछताछ कि जा रही है.

Share.
Exit mobile version