गिरिडीह: बेंगाबाद पुलिस ने गुरूवार को लुप्पी गांव में छापेमारी कर रंगदारी और फिरौती के मामले के अभियुक्त मूसन दास को गिरफ्तार किया है. बताया गया कि चकाई थाना कांड संख्या 218/2022 में फरार चल रहे अभियुक्त और नक्सली मूसन दास उर्फ महेंद्र दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर चकाई पुलिस को सौंप दिया है. बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह छापामारी अभियान का नेतृत्व कर रहे थे. बताया जाता है कि नक्सली कांड में बिहार के चकाई थाना कांड संख्या 66/2015 के नामजद अभियुक्त मूसन दाश उर्फ महेंद्र दास जमानत पर जेल से छुटा था और फिरौती व रंगदारी के मामले में वह फरार चल रहा था.
गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा को इस बात की गुप्त सूचना मिली थी. अचार संहिता और चुनाव के मद्देनजर एसपी के निर्देश पर बेंगाबाद पुलिस ने छापेमारी कर चकाई थाना के फरार चल रहे रंगदारी व फिरौती के आरोपी अभियुक्त को बेंगाबाद पुलिस ने दोबारा धर दबोचा और चकाई थाना के पुलिस इंस्पेक्टर लालबहादुर सिंह, थाना प्रभारी राकेश कुमार को सौंप दिया गया.