Joharlive Team

गिरिडीह। साइबर अपराधी लगातार अलग-अलग हथकंडे को अपनाकर लोगों की मेहनत की कमाई चुटकियों में साफ कर देते हैं। वहीं इस अपराध के रोकथाम के लिए लगातार पुलिस कार्रवाई भी करती है। इसी कड़ी में गिरिडीह साइबर थाना पुलिस ने 2 कांडों में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। गुरुवार को प्रशिक्षु आईपीएस हरीश बिन जमाने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कांड संख्या 1/2020 और कांड संख्या 10/2020 में अनुसंधान के क्रम में मिले सबूतों के आधार पर चार साइबर अपराधियों को छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अपराधियों में थाना क्षेत्र से सुमन शर्मा और कुणाल कुमार गुप्ता हैं। जबकि अन्य दो साइबर क्राइम को लेकर देश में चर्चित जामताड़ा जिले का महेंद्र मंडल गणेश मंडल सामील है । प्रशिक्षु आईपीएस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से 6 मोबाइल बरामद किया गया है। यह सीरियल कौल, बल्क मैसेजिंग, सिम स्वेपिगं, रिमोट एक्सेस एप आदि के जरिए अलग-अलग तरीकों से लोगों के पैसों पर सेधमारी करते थे। छापेमारी में साइबर थाना प्रभारी सुरेश कुमार मंडल, पुलिस अवर निरीक्षक शकील अहमद नियाज, मुकेश कुमार भोक्ता, आरक्षि अरुण झा, रवि भूषण पांडे शामिल थे।

Share.
Exit mobile version