गिरिडीह: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर झारखंड पुलिस अलर्ट पर है. झारखंड मुख्यालय की ओर से जिले के सभी एसएसपी और एसपी को कई दिशा निर्देश दिए गए हैं. गिरिडीह पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार के धार्मिक भावनाओं के भड़काने और ठेस पहुंचाने वाले संदेश या वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड ना करें. ना ही उसे शेयर करें. शांति व्यवस्था भंग ना हो इसको लेकर गिरिडीह पुलिस सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखे हुए हैं. इसका उल्लंघन करने वाले के विरोध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

इस मामले में गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि जिला में सामाजिक सौहार्द एवं शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन का सहयोग करें. किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान ना दे. अफवाह फैलाने वाले लोगों की सूचना तुरंत 100 डायल या गिरिडीह पुलिस कंट्रोल रूम या फिर नजदीकी थाने को दें.

इन नंबरों पर दे सकते है कॉल

सूचना पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह – 9431706326

पुलिस उपाधीक्षक ( मु ) – 9939270239

पुलिस उपाधीक्षक ( साइबर ), गिरिडीह – 9798621325

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर गिरिडीह – 9939270239

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, खोरीमहुआ 9431100017

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डुमरी 8130318261

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सरिया-बगोदर 7903411275l

Share.
Exit mobile version