गिरिडीह: लगातार बारिश से जगह-जगह जल जमाव हो रहा है. वहीं नदियों का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है. हालात ये है कि नदियां खतरे के निशान पर बह रही है. ऐसे में गिरिडीह पुलिस ने लोगों से अपील की है कि लोग सावधान रहे. निचले इलाके, कच्चे व कमजोर घर में जाने से बचे. इसके अलावा पेड़ के नीचे, वाटर फॉल, डैम, नदी-तालाब में जाने से बचे. बारिश के साथ वज्रपात ऐसे में खतरनाक साबित हो सकता है. गिरिडीह पुलिस ने अपील के साथ लिखा है कि हम आपकी सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार है. लेकिन सावधानी सभी को बरतनी है. गिरिडीह पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा ने गिरिडीह जिले के सभी आम जानता के हित के लिए अपील पत्र जारी कर लोगों को सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को कहा है.

Share.
Exit mobile version