गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस ने अवैध महुआ की तस्करी करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने छापेमारी कर ट्रक से 36,220 किलोग्राम महुआ जब्त किया. जब्त महुआ का बाजार मूल्य 19,92,100 रुपये है.
मामले की पुष्टि गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने की है. जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को गुप्त सूचना मिली थी. उसी के आधार पर बेंगाबाद थाना पुलिस ने अवैध रूप से महुआ ले जा रहे एक ट्रक को जब्त किया है. जिसमें 19,92,100 रुपये का महुआ लदा था.
गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस और उड़नदस्ता टीम ने ट्रक को रोका और उसकी जांच की. जांच के दौरान ट्रक में भारी मात्रा में 36,220 किलोग्राम महुआ पाया गया. इसके लिए चालक के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं था. जांच के बाद महुआ लदे ट्रक को जब्त कर लिया गया. वाहन चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं इस मामले में बेंगाबाद थाना में 2 लोगों के विरुद्ध आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस ने पलामू जिले के रामबाग के मो मोतिन को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें: स्विफ्ट कार से कर रहे थे तस्करी, 20.2 किलो गांजे के साथ 3 गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें: संजय सेठ रिफ्यूजी, बीजेपी में है जमीन दलालों के सरगना : बंधु तिर्की