Joharlive Team
गिरिडीह। जिला पुलिस ने कुख्यात नक्सली नबी मियां उर्फ शमशेर उर्फ मास्टर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया नक्सली भाकपा माओवादी संगठन का अहम सदस्य है। नवी की गिरफ्तारी डुमरी एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह की अगुवाई में गठित पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने की है।
इस मामले की जानकारी रविवार को पीरटांड़ थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर एसडीपीओ नीरज ने दी। उन्होंने बताया कि नक्सलियों की खोज में सीआरपीएफ के साथ गिरिडीह पुलिस सर्च अभियान में थी। इसी दौरान डुमरी थाना इलाके के मंझलाडीह मोड़ के समीप पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा. भाग रहे व्यक्ति को खदेड़ कर पकड़ा गया। एसडीपीओ ने बताया कि जब पकड़े गए संदिग्ध से पूछताछ की गयी तो उसने अपना नाम नबी मियां उर्फ शमशेर मियां उर्फ मास्टर पिता नाजो मियां बताया। यह भी बताया कि वह भाकपा माओवादी का अहम सदस्य है और उसका घर जो डुमरी थाना क्षेत्र के बरगंडा है।
इधर मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2014 में इस नक्सली को डुमरी थाना कांड संख्या 32/10 में जेल भेजा गया था। बाद में वर्ष 2017 में इसे जमानत मिली और उसके बाद से यह लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहा। गिरफ्तारी के बाद एसडीपीओ नीरज ने बताया कि जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद संगठन के लिए लेवी वसूलने, जन अदालत लगाने के अलावा संगठन को मजबूती देने के काम में सक्रिय रहा था। हाल के दिनों में नए लोगों को संगठन से जोड़ने के लिए बहकाने का भी काम नवी ही कर रहा था।