गिरिडीह : गिरिडीह जिला के हरलाडीह ओपी क्षेत्र के कई हिस्सों में नक्सलियों ने पोस्टरबाजी कर एकबार फिर से उपस्थिति दर्ज कराई हैं. जिला में पुलिस अधिकारियों के तबादले के बाद से ही नक्सली संगठन फिर से सक्रिय होने लगे हैं. इसका साफ नजारा सोमवार को पीरटांड प्रखंड में देखने को मिला. हरलाडीह ओपी क्षेत्र के मंडरो, हरलाडीह हटियाटांड़, मोहनाटांड़ सहित कई जगहों पर अहले सुबह नक्सलियों ने पोस्टरबाजी की, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. पोस्टरबाजी के बाद से ग्रामीणों ने सड़कों पर निकलना बंद कर दिया हैं. वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टर को कब्जे में लिया हैं.

19 वीं वर्षगांठ मना रहे भाकपा माओवादी

जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले भी नक्सलियों ने पीरटांड़ के पालगंज एवं मधुबन में पोस्टरबाजी कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी. मालूम हो कि भाकपा माओवादी नक्सली संगठन 21 सितंबर से 27 सितंबर तक अपनी 19वीं वर्षगांठ के मौके पर शहीद सप्ताह मना रहे हैं. वहीं जोर-शोर से ग्रामीणों को संगठन में जोड़ने का कार्य चल रहा हैं.

 

 

Share.
Exit mobile version