बोकारो: जिले के पेटरवार प्रखंड अंतर्गत पेटरवार प्रखंड कॉलोनी में बोकारो ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल से लगभग 7 करोड़ के लागत से प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलधिकारी, प्रवेक्षिय एवं तृतीय/चतुर्थी वर्गीय कर्मचारियों के आवास निर्माण का शिलान्यास गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर किया. वहीं पेटरवार समुदायिक स्वास्थ केंद्र पेटरवार में भी 48 लाख की लागत से एक पब्लिक हेल्थ यूनिट भवन का नारियल फोड़कर शिलापट का अनावरण किया गया. बोकारो जिला के पेटरवार मे लगभग 7 करोड़ के लागत से विकास की योजना बरसाई, पेटरवार के लिए ये दिवाली का तोहफा सांसद के द्वारा पेटरवार के लोगो को दिया गया. वही सांसद ने बताया की प्रखंड क्वाटर बनने से प्रखंड के सभी पदाधिकारी व कर्मचारी एक ही जगह रहेंगे और लोगो का काम आसान हो जायेगा.
समय पर कार्य को पूरा करने का दिशा निर्देश
वही एनएच के किनारे अस्पताल रहने के कारण एक और भवन बन जाने से लोगो को अत्यधिक सुविधा उपलब्ध हो जाएगी. सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा की कार्य के प्रति किसी भी तरह का गुनवता से समझौता नहीं किया जायेगा. साथ ही उन्होंने समय पर कार्य को पूरा करने का दिशा निर्देश दिया. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि पंकज कुमार सिन्हा, सदमा कला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि लालदेव महतो, पंचायत प्रतिनिधि निरंजन महतो, चन्दन कुमार सिन्हा, संटू कुमार सिंह, गोपाल महतो, राजू महतो, रतन महतो, पेटरवार मुखिया दिनेश कुमार गुप्ता, मुमताज़ अंसारी, धनुलाल महतो, उपेंद्र महतो सहित कई लोग मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: मनिका से भाजपा के प्रत्याशी रहे रघुपाल सिंह ने ली राजद की सदस्यता, कहा- 2024 में भाजपा का जाना तय