बोकारो : गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने बाघमारा से लौटने के दौरान पेटरवार चौक स्थित समाधान कार्यालय में भाजपा और आजसू के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने एक मार्च को धनबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होने वाले कार्यक्रम को लेकर चर्चा की. बैठक में उन्होंने आजसू भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की है कि 1 मार्च को कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर प्रधानमंत्री के भाषण को सुनकर लाभ उठायें. इसके अलावा बैठक में उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की.
कार्यकर्ताओ को उन्होंने कहा कि सभी अभी से ही अपने-अपने क्षेत्र में कमर कस कर चुनाव की तैयारी मे लग जायें. सभी कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में प्रत्येक घर जाकर लोगों से सम्पर्क कर क्षेत्र के विकास के बारे में भी बतायें कि क्षेत्र मे सांसद और विधायक मद से किस तरह से विकास की चहुमुखी कार्य हो रहा है. बैठक में सुधीर कुमार सिन्हा, अधिवक्ता स्वरूप सहाय, पूर्व मुखिया पंकज कुमार सिन्हा, मुखिया प्रतिनिधि सह समाज सेवी रितेश कुमार सिन्हा, चंदन कुमार, रतन महतो, दीपक कुमार महतो, गुड्डू कपूर, संचय सुबोध, कैलाश महतो, श्रीधर महतो, संटू कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.