गिरिडीह : लोकसभा प्रत्याशी के नाम के चयन को लेकर आजसू पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक बुलायी गयी थी. इसमें चंद्रप्रकाश चौधरी के नाम पर मुहर लगी. चंद्रप्रकाश चौधरी गिरिडीह से वर्तमान सांसद हैं. एक बार फिर पार्टी ने इन पर भरोसा जताया. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एनडीए के घटक दल आजसू के खाते में गिरिडीह सीट आयी है, जबकि बीजेपी के खाते में 13 लोकसभा सीट है. इन सभी सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा पहले ही हो चुकी है.

नाम के घोषणा के बाद पेटरवार समाधान कार्यालय में चौधरी का भव्य स्वागत भाजपा-आजसू के कार्यकर्ताओ के द्वारा किया गया. मौके पर मौजूद सांसद प्रतिनिधि सुधीर कुमार सिन्हा ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया. वहीं भाजपा मण्डल अध्यक्ष रवि जायसवाल ने बुके देकर स्वागत किया. आजसू के धनु लाल महतो प्रखंड अध्यक्ष ने भी फूल माला पहनाकर स्वागत किया.

इस मौके पर आजसू केंद्रीय सदस्य श्रीधर महतो, जीप सदस्य प्रहलाद महतो, आशित बनर्जी, रितेश सिन्हा, राजू कुमार महतो, संटू राम सिंह, चन्दन सिन्हा, गोपाल महतो, आजसू चुनाव प्रभारी अशोक हेमब्रम, मुमताज़ अंसारी, संजय सिन्हा, पसस निरंजन महतो, लालदेव महतो, रिजवान अंसारी, बैजनाथ महतो, लालबहादुर शर्मा, मनोज शर्मा, राजू सिन्हा, मिथलेश महतो, सतीश स्वर्णकार, हारून रसीद, शशी शंकर, ओमप्रकाश सहगल, अखिलेश महतो सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

ये भी पढ़ें : भागवत कथा के श्रवण से जीव अभय बन जाता है : स्वामी इंद्रदेव जी महाराज

Share.
Exit mobile version