गिरिडीह: जिले के रहने वाले 1 व्यक्ति की मौत पुणे में हो गई। गुरुवार को इसकी सूचना मिलने के बाद पीड़ित परिवार शव लाने के लिए दर-दर चक्कर लगा रहा है। पुणे से गिरिडीह की दूरी तकरीबन 1850 किलो मीटर बताई जा रही है। ऐसे में परिवार राज्य सरकार व जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहा है। मरने वाला व्यक्ति बगोदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत खेतको का निवासी था। उसका नाम हुलाश मिर्धा बताया जा रहा है। वह परिवार के भरण पोषण के नौकरी करने परदेश गया था।

घटना के संबंध में पत्नी सुनीता देवी ने बताया कि मौत की सूचना पुलिस के माध्यम से मिली हैं। मंगलवार की सुबह पति से बात हुई थी। उसके बाद से उनका मोबाइल बंद बता रहा था। साथ में काम कर रहें खेतको निवासी अजय कुमार मिर्धा का मोबाइल बंद हो गया था। इससे परिवार के लोग काफी परेशान हो गए। हुलास 1 वर्ष पूर्व पुणे में मजदूरी करने गया था। घर पर पत्नी के अलावा उसके 4 बच्चे बिंदली कुमारी(10),लक्ष्मी कुमारी(05),सोनाली कुमारी(03) और बेटा अर्जुन मिर्धा(01)रहते थे।

समाज व प्रशासन का भरोसा
इस घटना सूचना मिलते के बाद आसपास के लोग पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। इलाके के समाजसेवी सिकन्दर अली ने परिवार को सांत्वना दी। कहा कि मजदूर के शव को पुणे से गिरिडीह लाने के लिए समाज व प्रशासन के लोगों को मदद करनी चाहिए। परिवार इतना बड़ा आर्थिक बोझ उठाने में सक्षम नहीं है।

Share.
Exit mobile version