Joharlive Team
गिरिडीह। जिले की प्रसिद्ध लौह कंपनी अतिवीर में इनकम टैक्स ने छापेमारी की है। लगभग 9:30 बजे से इनकम टैक्स की टीम अतिवीर के सभी प्लांट के अलावा मालिकों के घरों में जांच कर रही है। टीम में कोलकाता, पटना और रांची के अधिकारी शामिल हैं।अभी अधिकारी कुछ भी जानकारी नहीं दे रहे हैं।