गिरिडीह : गिरिडीह जेल अधीक्षक हिमानी प्रिया को जान से मारने की धमकियां मिल रही है. बता दें कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय कॉल के साथ-साथ व्हाट्सएप मैसेज भी आ रहे हैं. हिमानी के अनुसार ये कॉल और मैसेज कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के सहयोगी मयंक सिंह द्वारा किए जा रहे हैं, जो इसी केंद्रीय कारा में बंद है. उनके मुताबिक चार दिन पहले जब वे जेल के अंदर दौरे पर थीं, तब अमन ने उन्हें धमकी दी थी. उन्हें जो कॉल आ रहे हैं, उनमें कहा जा रहा है कि जैसा कहा गया है वैसा करो, नहीं तो पिछले कारा अधीक्षक पर जिस तरह से हमला हुआ था, उसी तरह से हमला होगा. हिमानी ने बताया कि उन्होंने पूरे मामले की जानकारी जेल आईजी के साथ-साथ डीसी और एसपी को भी दी है. पिछले तीन-चार दिनों से उन्हें अलग-अलग देशों से कॉल आ रहे हैं. कॉल करने वाला खुद को अमन साहू गैंग और बिश्नोई गैंग का सदस्य बता रहा है. उनसे जेल के अंदर शांति व्यवस्था बढ़ाने को कहा जा रहा है. बता दें कि अमन साहू कुख्यात गैंगस्टर है. जिसे 2019 में गिरफ्तार किया गया था. लेकिन, फिर वह फरार हो गया था. जिसके बाद 2022 में उसे फिर से गिरफ्तार किया गया था. 3 जुलाई को पलामू में गिरफ्तार होने के बाद उसे पलामू से गिरिडीह सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था. जिसके बाद यहां जेलर पर हमला हुआ तो अमन को सिमडेगा और फिर पलामू जेल में शिफ्ट किया गया. इस बार 21 जून को फिर उसे गिरिडीह सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया है.
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.