गिरिडीहः ग्रामीण इलाकों की लड़कियों को राजस्थान और मध्य प्रदेश सहित कई इलाकों में बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. सोमवार को गिरिडीह पुलिस ने इस गिरोह के एक दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक नाबालिग लड़की को भी बरामद किया है, जिसे दूसरे राज्यों में बेचने की तैयारी की जा रही थी.गिरिडीह पुलिस ने जिस गिरोह का खुलासा किया है. इसमें बिहार, राजस्थान और मध्य प्रदेश के लोग शामिल हैं. गिरिडीह एएसपी हरीश बिन जमां ने बताया कि पचंबा थाना क्षेत्र के नारोबाद गांव से तीन माह पहले एक नाबालिग लड़की का अपहरण किया गया था. मामले की जांच के दौरान पुलिस एक संगठित गिरोह तक पहुंची.
उन्होंने कहा कि इस गिरोह में बेंगाबाद की मीना देवी की संलिप्तता सामने आई. मीना देवी अपने एक सहयोगी बिहार के गया की ललिता कुमारी और शंकर चौधरी के साथ मिलकर लड़की को राजस्थान में बेचने की योजना बना रहे हैं. इसके बाद पचंबा थाने की पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी कर रैकेट से जुड़े एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि इस गिरोह ने इलाके की कई लड़कियों को शादी के नाम पर देश के अलग-अलग हिस्सों में बेचा है. उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
लेकिन रिमांड पर लेकर आगे पूछताछ की जायेगी. बता दें कि गिरफ्तार आरोपियों में बिहार के गया के सैदपुर के रहने वाला भोला कुमार दास, गिरिडीह के गांवा थाना क्षेत्र के बादीडीह गांव के गोविंद साहू, गिरिडीह की मीना देवी और ललिता कुमारी, गया के बेलागंज निवासी शंकर चौधरी, मध्य प्रदेश के नीमच निवासी संदीप शर्मा, राजू शर्मा, हेमंत शर्मा, मुकेश गुर्जर और राजस्थान के उदयपुर निवासी दलिचंद शर्मा, दिनेश शर्मा शामिल हैं.