गिरिडीह: गिरिडीह पुलिस ने अंतरराज्यीय कर चोर गिरोह का खुलासा करते हुए दो अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार अपराधियों में कृष्णा कुमार उर्फ राहुल कुमार शर्मा और रामविवेक कुमार शामिल है। इन लोगों के पास से पुलिस ने चोरी की दो कार जप्त की है। जिसमें बलेनो और ब्रेजा कार शामिल है। उक्त जानकारी गिरिडीह एसपी अमित रेनू ने प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने कहा कि गिरोह का सरगना फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है। गिरोह के सरगना के खिलाफ बिहार के भागलपुर, गया, बेगूसराय, मुंगेर आदि जिलों में कार चोरी से संबंधित कुल 11 मामले दर्ज हैं।
एक ही रात में गिरोह से सदस्य उड़ाये थे तीन कार
गिरिडीह जिला में 19/20 जून की रात्रि में अंतरराज्जीय कार चोर गिरोह ने 3 कार चुराया था। जिसमें पहला हीरोडीह थाना क्षेत्र के धुरेता गांव में सड़क किनारे खड़ी बलेनो कार, दूसरी घटना नगर थाना क्षेत्र के कुलडीहा जामा मस्जिद के पास खड़ी स्कॉर्पियो और तीसरी घटना डूंगरी थाना क्षेत्र के डुमरी बाजार अवस्थित होटल के पास से स्कॉर्पियो गाड़ी चुराया था। एक ही रात तीन-तीन गाड़ियों की चोरी की घटना के बाद एसपी अमित रेणु ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित किया। जिसके बाद टीम ने छापेमारी कर गिरोह के दो सदस्यों को चोरी की गाड़ी के साथ पकड़ा है।
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.