Joharlive Team
गिरिडीह। जिले में इसरी स्थित एक रेक्सीन और हेंडलूम की दुकान और उसके गोदाम में रविवार को आग लगने से उसमें रखा लगभग तीस लाख रुपये का सामान जल कर नष्ट हो गया। वहीं दुकान में आग लगने के बाद घर वालों ने किसी तरह से अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों और दो दमकल की गाड़ियों के अथक प्रयास से लगभग चार घंटे के बाद पूरी तरह से आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने का कारण घर में हुए शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
इसरी स्थित चंदन बर्णवाल के चंदन रेक्सीन और बालाजी हैंडलूम की दुकान और गोदाम में आग लग गई। इस दुकान में ही दुकानदार अपने परिवार के साथ रहता है. मकान से धुंआ निकलता देख आस पास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस को दी। सूचना के बाद दमकल विभाग की गाड़ी को मौके पर पहुंचने में लगभग दो घंटा लग गया।
इसके पहले स्थानीय प्रशासन के प्रयास से जीटी रोड चौड़ीकरण में लगी कंपनी के पानी से भरा एक टेंकर बुलाया गया। स्थानीय लोगों ने टेंकर के पानी से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. लगभग दो घंटे के बाद दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।