JoharLive Team
गिरिडीह। जिले में बेंगाबाद क्षेत्र में फिटकोरिया-बहादुरपुर मुख्य सड़क के किनारे से पुलिस ने आज एक युवक का शव बरामद किया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि स्थानीय लोगों ने आज सुबह सड़क पर एक युवक का शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है।
सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान इसी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी पांचू सिंह (35) के रूप में कई गई है। बताया जाता है कि वह कल रात शराब पीने के लिए पत्थरोडीह गांव गया था लेकिन वापस नहीं लौटा। पुलिस आशंका के आधार पर कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी तक मौत का कारण का पता नहीं चल पाया है।