JoharLive Team
गिरिडीह। पचंबा थाना क्षेत्र के पचंबा गढ़ मोहल्ले में रविवार सुबह एक युवक का उसके घर के पास ही शव बरामद हुआ। लाश मिलने की सूचना पर पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर यह आशंका जाहिर की कि युवक की घर की छत से नीचे गिरने की वजह से मौत हुई है। वहीं, युवक के परिजन हत्या का शक जाहिर कर रहे हैं। परिजनों ने मामले की जांच को लेकर आधे घंटे तक सड़क जाम भी किया।
युवक की पहचान सौरव गंधवे (25) के रूप में की गई। सौरव अपने भाई और मां के साथ पचंबा गढ़ मोहल्ला स्थित अपने घर में रहता था। सौरव की बाजार में खाद व बीज की दुकान थी। रविवार सुबह जब युवक का शव लोगों ने घर के पास पड़ा देखा तब परिजनों को इसकी सूचना मिली।
सौरव के सिर के आगे के हिस्से में वार करने के निशान है। परिजनों ने करीब आधे घंटे तक सड़क जाम कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस के काफी समझाने व जांच का आश्वासन मिलने के बाद लोग माने व शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जाने दिया।