गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने बेंगाबाद और गांडेय थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर आधा दर्जन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. इन साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 27 मोबाइल फोन और 32 सिम कार्ड बरामद किए हैं. पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा का कहना है कि गिरिडीह जिले में साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार छापेमारी जारी रहेगा. बता दें कि दीपक कुमार शर्मा गिरिडीह एसपी का पद ग्रहण करने के बाद से अभीतक कुल 57 साइबर अपराधी जेल भेजे गए है.

इसे भी पढ़ें: आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम : दूसरे दिन नौ जगहों पर लगाया गया शिविर

Share.
Exit mobile version