रांची

31184 लाख की योजनाओं की दी सौगात, सीएम बोले-सभी को रोटी, कपड़ा और मकान देने का प्रयास

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से साहेबगंज जिले के बरहेट प्रखंड में आयोजित “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने ऑनलाइन साहेबगंज जिले को लगभग 31184.923 रूपए की विभिन्न योजनाओं की सौगात दी. वहीं कुल 264 विकास योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया गया. दोनों जिलों के 332192 लाभुकों के बीच लगभग 14441.449 लाख रुपए की परिसम्पत्ति का वितरण किया गया. वहीं 5496.837 लाख रूपए की 62 योजनाओं का उद्घाटन एवं 25688.086 लाख रूपए की 202 योजनाओं की आधारशिला रखी गई. सीएम ने कहा कि खराब मौसम और भारी बारिश के कारण वह कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंच सके. इसके लिए उन्होंने जनता से क्षमा मांगी. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड वीरों की भूमि है और यहां के लोग आपसी प्रेम, सौहार्द एवं सद्भाव के साथ रहते हैं. उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले चार वर्षों में सभी को रोटी, कपड़ा और मकान उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयास किए गए हैं.
महिला सशक्तिकरण पर जोर
उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने 20 लाख नए राशन कार्ड जारी किए हैं, जबकि पूर्व सरकार ने 11 लाख कार्ड डिलीट किए थे. हमने सर्वजन पेंशन योजना लागू की है, जिससे किसी भी पात्र व्यक्ति को पेंशन से वंचित नहीं रखा गया है. मुख्यमंत्री ने महिला सशक्तिकरण को अपनी सरकार की प्राथमिकता बताते हुए कहा कि “मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना” के तहत लगभग 50 लाख माताओं को सालाना 12,000 रुपये की सम्मान राशि दी जा रही है. इसके अलावा, उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए 10,000 करोड़ रुपये का फंड भी आवंटित करने की बात की.

 

रोजगार और विकास के प्रयास
रोजगार सृजन की दिशा में मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार ने डेढ़ से दो लाख लोगों को निजी क्षेत्र में नियुक्ति दिलाई है. लगभग 40 से 50 हजार सरकारी नियुक्तियों का सिलसिला जारी है. सीएम ने खनिज संपदाओं के लाभ की कमी पर चिंता जताते हुए कहा कि यहां की खनिज संपदाओं का लाभ स्थानीय आदिवासियों को नहीं मिला है. उन्होंने केंद्र सरकार से 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपये के बकाया की मांग की, ताकि राज्य में विकास योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू किया जा सके. कोरोना महामारी के दौरान राज्य सरकार के प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति को भूखा सोने नहीं दिया गया और सभी वर्गों के लिए जीवन एवं जीविका की रक्षा की गई.

ये रहे मौजूद
मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री डॉ. इरफान अंसारी एवं कार्यक्रम स्थल भोगनाडीह बरहेट से सांसद विजय हांसदा, विधायक स्टीफन मरांडी, विधायक दिनेश विलियम मरांडी, पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू, संथाल परगना प्रमंडल के आयुक्त लालचंद डाडेल, जिले के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें.

Recent Posts

  • झारखंड

निमियाघाट को मिला देश के सर्वश्रेष्ठ थाना का अवार्ड, 29 नवंबर को अमित शाह करेंगे सम्मानित

रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…

2 hours ago
  • Uncategorized

संविधान दिवस पर पुलिस कर्मियों को दिलाई गई शपथ

जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…

3 hours ago
  • झारखंड

हेमंत-कल्पना सोरेन ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कहा- हम यहां आशीर्वाद लेने आए हैं

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…

5 hours ago
  • झारखंड

अदाणी फाउंडेशन द्वारा वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन और जैविक खेती पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…

5 hours ago
  • देश

रैपर बादशाह के क्लब के बाहर दो बम धमाके, CCTV में बाइक सवार आरोपी फरार होते दिखे

चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…

5 hours ago
  • झारखंड

बाबूलाल मरांडी का दो दिवसीय संथाल दौरा, चुनाव में घायल हुए लोगों से की मुलाकात

रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…

6 hours ago

This website uses cookies.