रांची: झारखंड कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर और राज्य कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश रांची पहुंचे हैं. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए मीर ने कहा कि झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 19 अक्टूबर को रांची आएंगे, जहां वे डोरंडा के शौर्य सभागार में आयोजित संविधान सम्मान सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. गुलाम अहमद मीर ने बताया कि 19 अक्टूबर के बाद कांग्रेस अपनी पहली प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस 2019 से झारखंड में गठबंधन में शामिल है, इसलिए सीटों के बंटवारे में कोई विवाद नहीं है. सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तैयार हो चुका है और इसकी घोषणा सीईसी की बैठक के बाद की जाएगी. प्रत्याशियों के नाम 21 अक्टूबर तक घोषित करने की संभावना है. बता दें कि इसके अलावा, राजद नेता तेजस्वी यादव भी 18 अक्टूबर को रांची पहुंचेंगे और सीएम हेमंत सोरेन के साथ बैठक करेंगे, जिसमें कांग्रेस और वामदल के नेता भी शामिल होंगे. इस बैठक में इंडिया गठबंधन के सीट शेयरिंग पर चर्चा की जाएगी. सम्मेलन में करीब 500 प्रतिनिधियों को बुलाया गया है, और इसकी तैयारी में कांग्रेस और विभिन्न सामाजिक संगठन जुटे हुए हैं.